मुझ कोरे कागज़ के हिस्से में तेरी मोहब्बत की रोशनाई कुछ यूं आयी
कि खामोश-सी मेरी ज़िंदगी एक खूबसूरत नज़्म कहलाई…

©so_called_kiddo

मेरी हर धड़कन नाम तेरा लेती है
पाकर तेरा एहसास मेरी रूह भी मुस्कुरा देती है
तेरे साथ से हर बिगड़ी बात सुधर जाती है
और उलझी-सी ये ज़िन्दगी खुद-ब-खुद सुलझ जाती है
गमों से अब ज़िन्दगी कर चुकी किनारा है
तेरे आने से खुशियों से महकती ज़िन्दगी रोज़ाना है
निराशाओं को मेरी साथ तेरी आशाएँ देती हैं
आँखें भी ये नम अब बस खुशी से होती हैं
लबों पर मुस्कान सुबह-शाम पहरा देती है
अब और कैसे कहें मुझपर रंग तेरी मोहब्बत का चढ़ा है
रंग तेरी मोहब्बत का चढ़ा है…..

©so_called_kiddo

एक वक़्त था जब मोहब्बत इबादत सी लगती थी
और अब ऐसा है की मोहब्बत से हिकारत सी है
डर न तुझसे है न तेरी मोहब्बत से है
डर तो बस उस लम्हे से है जब तू भी
जब तू भी सरेआम
मोहब्बत को बेइज़्ज़त करेगा
अपने ही कसमों-वादों को भूल
इस इश्क़ की तौहीन करेगा
और फिर से बिखरेगा ये टूटा दिल
फिर से बिखरेगा ये टूटा दिल
और इस बार अंजाम यूँ होगा
कि हम टूटे ही रह जाएंगे
और मोहब्बत की जगह
दुनिया से हिकारत करने लग जाएंगे
दुनिया से हिकारत करने लग जाएंगे….

©so_called_kiddo

बंजर ज़मीन-सी थी ये ज़िन्दगी मेरी,
तेरे नाम की बारिश क्या गिरी,
ये बंजर ज़मीन भी फल देने लगी,
अंजान था बारिश के रवैये से ये अंकुर इश्क़ का,
तभी तो मुस्कुरा कर दरारों से खिलने लगा,
वो मुस्कुराहट भी कहा बर्दाश्त हुई बारिश से,
झट थाम लिया खुद को बरसने से,
और बेचारा वो अंकुर इश्क़ का मेरे,
तरसता रहा बारिश से एहसास को तेरे,
जिस दरार से खिला उसी में मुरझा गया,
और बंजर-सी मेरी ज़िंदगी फिर बंजर हो गयी,

फिर बंजर हो गयी……

©so_called_kiddo

हमसफ़र

निकले थे ज़िन्दगी के सफर में एक दोस्त की तलाश में
राहों में आपसे टकरा गए और हमें हमसफ़र मिल गया…..

©so_called_kiddo

मुसाफ़िर-सी भटक रही हूँ,
तेरी यादों के गलियारों में,
कभी हँसती हूँ कभी रोती हूँ,
गुम हो तेरी बातों में,
तेरे प्यार की शीतल छाया मिले न मिले,
तेरी बेरुखी के कांटे अक्सर ही चुभ जाया करते हैं,
मैं राह देखती रहती हूँ,
तू राहे बदलता करता है,
मन्ज़िल से अनजान हूँ,
क्योंकि करती केवल मैं ही प्यार हूँ
जाने कब वो दिन आएगा,
ये दिल तेरा प्यार पाएगा,
और मुसाफ़िर-सी मैं,
भटकना छोड़ तेरे दिल में पनाह पा जाऊंगी,
तेरे दिल में पनाह पा जाऊंगी….

©so_called_kiddo

रातें चिरागों की मोहताज़ नहीं होती,
ये चिराग के दम पर जीने वाले क्या जाने रात की खूबसूरती।
रात की खूबसूरती तो वो आशिक़ ही जाने,
जिसे रात की हर तस्वीर में न जाने मेहबूब को देखने के कितने मिले बहाने।

© so_called_kiddo

उम्र थी उसकी कुछ अठरह बरस की,
आँखों में थी उमंग नई उड़ान की,
थी थोड़ी नादानी और थोड़ी समझ उसमें,
नई राहों को खोजने की थी चाह उसमें,
ज़िंदगी की राह में कई गैरों को भी अपना बना लिया,
बस इसी में ज़िंदगी का सबसे बड़ा धोखा खा लिया,
दो हाथ यूँ बढ़े उन अपनो में से कि,
रूह तक कपां गए उसकी,
चीखती-बिलखती अपनी इज़्जत की गुहार लगती रही वो,
पर बढ़ते ही रहे उसकी तरफ़ दो हाथ वो,
सिर्फ़ जिस्म से ही नहीं नोचा उसको,
अंदर तक झकझोर दिया उसको,
दर्द के एक-एक घूँट को तड़पते हुए पीती रही वो,
और उस घिनौने स्पर्श को नाकाम कोशिशों के बाद बेहोश पड़ी सहती रही वो,
वो दो हाथ जब हटे दूर,
उसकी जिंदगी मानो हो चुकी थी चूर-चूर,
पर ये गलतफहमी थी उन हाथों की,
उसका जिस्म तो जो नोच सके,
उसकी हिम्मत को मगर न तोड़ सके,
फिर से हुई वो खड़ी,
बुनने ख्वाबों की एक नई लड़ी,
खत्म हो चुकी ज़िन्दगी को एक नई शुरुआत दी,
और फिर से अपने लबों को मुस्कान दी,
बेशक़ उन लबों के पीछे आज भी उस मंज़र का गम है,
लेकिन हिम्मत में उसकी आज पहले से भी कई गुना दम है,
पहले से कई गुना दम है……

©so_called_kiddo

ख्वाहिश थी आखरी दफ़ा तुम्हें गले लगाने की,
और एक बार टूट कर रोने की,
बस एक बार पूरी तरह बिखरना था बाहों में तेरी,
ताकी समेटे इस बिखरे दिल को तू और कुछ देर का सुख मिल सके बाहों में तेरी,
पर मेरे मुकद्दर में शायद लिखा ही न था ये होना,
मेरी तो ज़िन्दगी में लिखा था बस तेरे लिए रोना,
गले लगाने का मौका तो मिला नहीं,
पर तेरी आवाज़ सुनकर मिला सुकून भी कम नहीं,
रोये भी बहुत, टूटे भी बहुत और बिखरे भी हम,
बस फ़र्क था तो ये की समेटने को बाहें न थी तेरी,
बाहें न थी तेरी….
©so_called_kiddo

याद है मुझे

याद है मुझे
तेरा मंद-मंद मुस्कुराना,
मुझे अधखुली आँखों से ताकना,
और मेरे देखते ही आँखे चुराना।

याद है मुझे
मेरे लेटते ही, तेरी बाहों का मेरा सिरहाना बनना,
और खुद का मेरी चादर हो जाना।

याद है मुझे
वो तेरा,
मेरी गोद में सर का रखना,
और मासूमियत से सो जाना।

याद है मुझे
वो रात भर फ़ोन पर बतियाना,
तेरा बस अपनी कहना,
और मेरी एक न सुनना।

याद है मुझे
तेरा मेरा ख्याल रखना,
तेरा सुलाना,
तेरा जगाना।,

हाँ!सब याद है मुझे।
ये यादें तेरा एहसास कराती हैं,
और मुझे तेरे और पास ले आती हैं,
इन यादों के ही सहारे जी रहे हैं,
और तुझसे मोहब्बत किये जा रहे हैं….

© so_called_kiddo